कानपुर से लापता हुए तीन बच्चे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से बरामद
कानपुर से लापता हुए तीन बच्चे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से बरामद
10 से 12 वर्ष के बीच आयु वर्ग के तीनों बच्चों को भेजा गया चाइल्ड केयर सेंटर
कानपुर से तीनो बच्चो को वापस लाने पुलिस टीम हुई रवाना
TIMES7NEWS : कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास वाटर पार्क के पास खेलते – खेलते बंटी , अजय और एजान
को न जाने क्या सूझा की तीनो बच्चों ने अपना रुख दिल्ली की तरफ कर लिया, बच्चों के माता-पिता नौबस्ता थाने की शरण में पहुंचे और उनकी रिपोर्ट लिखाई 4 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पता चला कि तीनों बच्चे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर घूम रहे हैं, वहां की पुलिस के द्वारा उन्हें चाइल्ड केयर सेंटर में जमा कर दिया गया और नौबस्ता पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई ।
तीनों बच्चों के अचानक गायब होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया लेकिन पुलिस की सतर्कता से चार ही दिन के भीतर तीनों बच्चों का सुराग ही नहीं मिला बाकी तीनों बच्चों के सकुशल होने की जानकारी भी मिल गई फिलहाल नौबस्ता थाने की एक पुलिस टीम तीनों बच्चों को वापस लाने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी है।
अब उनके वापस आने के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा आखिर तीनों बच्चे वहां तक पहुंचे कैसे यह बच्चों की अपनी शर्त थी या किसी और का भी हाथ है?