कड़के की ठंड पड़ते ही चोरों ने चोरी की वारदात दिया अंजाम
बीती वे रात चोरों ने सचेंडी थाना क्षेत्र के भाउपुर रोड स्थित मिठाई की दुकान की कुंडी तोड़ अंदर रखी गोलक कर दी पार
TIMES7NEWS : कानपुर – कड़के की ठंड पड़ते ही चोरों की बल्ले बल्ले हो गई आपको बताते चलें कि बीती 13 जनवरी की रात थाना सचेंडी क्षेत्र अंतर्गत भाऊपुर रोड स्थित गुप्ता जी की मिठाई की दुकान में लगे दरवाजे की कुंडी तोड़ दुकान में रखी गोलक लेकर रफू चक्कर हो गए। जब सुबह गुप्ता जी का बेटा दुकान खोलने पहुंचा तो दरवाजे की कुंडी टूटी देख कर हैरान रह गया और उसने पिता को जानकारी दी जिसपर जब दुकान के अंदर देखा तो अंदर रखी गोलक गायब थी, जिसकी पीड़ित दुकानदार ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची 112 नंबर पीआरवी जांच पड़ताल कर चली गई फिर पीड़ित दुकानदार ने सचेंडी थाने में लिखित तहरीर दी।
पीड़ित दुकान दार ने बताया कि रोज की तरह कल रात दुकान बन्द कर घर चले गए और सुबह जब बेटा दुकान खोलने आया तो देखा की दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और ताला लटका हुआ और जब अन्दर जाकर देखा तो गोलक नदारद थी, गोलक में एक लाख रुपए नगद रखे हुए थे, कुछ गिलट के सिक्के और एक स्टील का टिफिन जिसे चोर चुरा ले गए।