नौबस्ता क्षेत्र में चोरों ने मोबाइल की दुकान में सेंध लगा किया लाखो का माल पार
नौबस्ता क्षेत्र में चोरों ने मोबाइल की दुकान में सेंध लगा किया लाखो का माल पार
शातिर चोरों ने बउआ टेलीकाम सॉप में बीती रात दीवाल काट सीसीटीवी कैमरे तोड़ चोरी की वारदात को दिया अंजाम
TIMES7NEWS : कानपुर थाना नौबस्ता हमीरपुर रोड मंडी समिति निवासी भाजपा नेता सोनू गुप्ता की बउआ टेलीकाम के नाम से मोबाइल सॉप है। सोनू के अनुसार छोटा भाई अमित गुप्ता दुकान चलाता है। सोमवार देर रात दुकान बंद करने के बाद चोरों ने मोबाइल शॉप के बगल में स्थित फर्नीचर की दुकान सेंध लगा कर मोबाइल सॉप में अन्दर दाखिल हुए , फिर चोरों ने मोबाइल फोन और दराज में रखी हुई नगदी पर कर ले गए। मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे जब अमित ने मोबाइल सॉप पहुंचे और दुकान खोली तो सारे मोबाइल अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे। सोनू के अनुसार चोरों ने दुकान में रखें एक लाख रुपये नगद और आठ लाख के मोबाइल फोन चुरा ले गए। शातिर चोरों ने मोबाइल शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और कैमरे की डीवीआर ले जाने की जगह राउटर ले गए। दुकान मालिक ने घटना की जानकारी नौबस्ता पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार और नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंच गई। डीसीपी साउथ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया।
थाना प्रभारी जगदीश कुमार पांडेय ने बताया सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो चोर कैद हुए है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ घटना का खुलासा किया जायेगा।
कानपुर में चोर लुटेरे कमिश्नरेट पुलिस को दे रहे खुला चैलेंज अभी हाल में नौबस्ता आवास विकास चौकी अंतर्गत रविंद्र नगर में सुबह घर से बाहर कूड़े की डस्टबिन रखने आई वृद्ध महिला के गले से चैन छीन कर बाइक सवार बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया था जिसका अभी तक नौबस्ता पुलिस खुलासा नहीं कर पाई।