कानपुर साउथ में चोरों का है बोलबाला,, दो थाना क्षेत्रों में तीन जगह किया प्रयास एक जगह अंजाम दे डाला
कानपुर साउथ में चोरों का है बोलबाला,, दो थाना क्षेत्रों में तीन जगह किया प्रयास एक जगह अंजाम दे डाला
पहले सेन पश्चिमपारा क्षेत्र में एक बन्द घर की दीवाल और ताला तोड़ डाला,, फिर नौबस्ता में दो वारदातों को बेहिचक अंजाम दे डाला
बाईक चोरी कि घटना की सूचना मिलते ही हरकत में नौबस्ता पुलिस कुछ ही घंटो चोर का सुराग लगा पकड़ने के पुलिस टीम हुई रवाना
TIMES7NEWS / कानपुर साउथ में बीती 31 जनवरी और 1 फरवरी कि रात दो चोरों ने घूम घूम कर दो थाना क्षेत्रों तीन जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया, पहले सेन पश्चिम पारा क्षेत्र न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत स्वर्ण जयंती विहार चौकी के पीछे सोसाइटी क्षेत्र में एक बन्द मकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब ताला नहीं तोड़ सके तो दीवाल तोड़ दी। लेकिन पड़ोसियों को सुगबुगाहट हो गई और जैसे ही पड़ोसियों का सोर सुनाई दिया तो चोर रफू चक्कर हो गए और क्षेत्रीय लोग निकटतम चौकी पहुंचे तो चौकी खाली पड़ी मिली वहां एक भी सिपाही तक मौजूद नहीं था।फिर चोरों ने नौबस्ता थाना क्षेत्र यशोदा नगर अंतर्गत बजरंग चौराहे के पास बाला जी मिष्ठान की दुकान को निशाना बनाया और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़, दुकान में लगे जालीदार गेट का ताला काट कर अपाचे बाईक लेकर फुर्र हो गए उसके बाद बजरंग चौराहे पर स्थित दक्षिणमुखी बाला जी मन्दिर में घुसने का प्रयास किया और मंदिर में लगे चैनल के ऊपर के से अन्दर घुसने लगे तभी वहां से निकल रहे एक स्कूटी सवार राहगीर की नजर पड़ गई और उसने चोरों को पकड़ पुलिस को बुला उनके सुपुर्द कर दिया।
बाला जी मिष्ठान के संचालक सौरभ गुप्ता ने बताया कि जब वह रोज कि तरह दुकान खोलने के लिए जब सुबह आए तो देखा कि दुकान के बाहर लगा गेट खुला हुआ था मेन फ्रंट में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार कटा हुआ था और मेरी अपाचे बाईक गायब थी जिसका नम्बर UP 78 DX 9489 है, फिर काफी समय तक बाईक की आस पास की गलियों में तलास की लेकिन कहीं पता नहीं चला और फिर जब दुसरे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो एक अज्ञात चोर पैदल बाईक लेकर जाते नजर आया, जिसकी नौबस्ता थाने में लिखित तहरीर दी।
नौबस्ता पुलिस ने पकड़े गए चोर से पूंछतांछ की लेकिन उसने बाईक चोरी के मामले में पुलिस को कुछ भी नहीं बताया, फिर नौबस्ता पुलिस जांच पड़ताल में जुटी और आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई और कुछ ही घंटो में चोर और चुराई हुई बाईक का पता लगा चोर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम हुई रवाना।
मन्दिर में चोरी की घटना को अंजाम देते समय पकड़े गए चोरों ने ही स्वर्ण जयंती विहार न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में भी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था जैसा की सीसीटीवी फुटेज में नजर आया।