ट्रांसपोर्ट भवन परिसर में युवक का रक्त रंजित शव मिलने से मचा हड़कंप
मृतक की शिनाख्त हुई पेंटर संतोष के रूप में चौकीदारों पर लगा हत्या का आरोप
(संवाददाता : विपुल सिंह) TIMES7NEWS – कानपुर : बाबूपुरवा थाने के सामने ट्रांसपोर्ट भवन परिसर मे शुक्रवार सुबह युवक का रक्तरंजित अर्धनग्न शव मिला, घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में बाबूपुरवा थाना पुलिस, एडीसीपी और एसीपी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे, मृतक की शिनाख्त मुंशीपुरवा निवासी पेंटर संतोष के रूप मे हुई , परिवार के लोगो ने ट्रांसपोर्ट भवन के चौकीदारों पर ही हत्या का आरोप लगाया है , साथ ही मृतक और आरोपी सभी दोस्त बताए जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंशीपुरवा निवासी पेंटर के परिवार मे पत्नी अंजली ,बेटी गुनगुन, साध्वी और बेटा लकी है। नशेबाजी के चलते पत्नी और बच्चे संतोष से करीब चार साल से अलग रह रहे थे, वह बाबूपुरवा थाने के सामने बने ट्रांसपोर्ट भवन परिसर मे चौकीदार अशोक और भाटे के साथ रहता था।
गौरतलब है कि मृतक की पत्नी अंजली और बहन राधा ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। पत्नी ने बताया कि संतोष अपनी नशेबाजी के चलते अपना मकान भी बेच चुका था। उसकी हरकतों से आज़िज होकर हम सभी अलग रहते थे।
घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं।
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि परिजनों ने चौकीदारों पर हत्या का सन्देह जताते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कानपुर कमिश्नरेट के तीन अलग – अलग थाना क्षेत्रों संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाशों से मचा हड़कंप।
कानपुर बाबूपुरवा कोतवाली ट्रांसपोर्ट नगर में मुंशीपुरवा निवासी संतोष का ट्रांसपोर्ट भवन परिसर में रक्त रंजिश लाश पड़ी मिली।
बिठूर थाना क्षेत्र मंधना रेलवे ट्रैक पर नानकारी कल्यानपुर थाना निवासी का शव पड़ा मिला
थाना सजेती क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर की लाश पेड़ में फांसी के फंदे में झूलती हुई मिली।