यूपी के अमेठी में 3 अक्टूबर की देर शाम दिल दहला देने वाली घटना में आया नया मोड़

यूपी के अमेठी में 3 अक्टूबर की देर शाम दिल दहला देने वाली घटना में आया नया मोड़
गुरुवार की देर शाम शिक्षक पत्नी व दो बेटियों की गोली मार कर निर्मम हत्या करने वाले हत्यारे चंदन वर्मा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया
TIMES7NEWS – यूपी रायबरेली थाना गदागंज क्षेत्र निवासी शिक्षक सुनील कुमार , पत्नी पूनम भारती बेटी सृष्टि व लाडो के साथ अमेठी के शिवरतनगंज अहोरावा भवानी में किराए के मकान में रहते थे, जहां चारों की गोली मारकर हत्या कर हत्यारा फरार हो गया था। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस रायबरेली के तेलिया कोर्ट निवासी चन्दन वर्मा पर संदेह कर रही थी, क्योंकि डेढ़ माह पूर्व चन्दन वर्मा के विरुद्ध रायबरेली के सदर कोतवाली में मृतिका पूनम ने छेड़छाड़ ,एससीएसटी एक्ट और जान से मरने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं 18 अक्तूबर को मामला दर्ज करवाया था जिस वजह से पुलिस चन्दन वर्मा पर शक कर रही थी और हकीकत भी वही निकली।
इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल एसपी अमेठी, एडीजी लखनऊ जोन, आईजी अयोध्या रेंज, और मंडलायुक्त रात में पहुंचे थे और हत्यारे चन्दन को गिरफ्तार करने के लिए मोबाइल लोकेशन सहित इलेक्ट्रानिक उपकरणों का सहारा लेकर पुलिस की पांच टीमें गठित की थी और अहत्यारे चन्दन को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक परिवार की हत्या कर भागने वाले हत्यारे चंदन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस और एसटीएफ ने जाल बिछाया और रेलवे स्टेशन,बस स्टॉप पर गहनता से तलास में जुटी थी तभी एसटीएफ ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के पास से चन्दन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चन्दन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और कहा कि शिक्षक की पत्नी मेरी प्रेमिका थी,जब में सम्बंध खराब हो गए तो मैने पूरे परिवार को मार दिया। पुलिस ने चन्दन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और विधिक कार्यवाही में जुटी है।
आखिर क्यों गिरती जा रही हैं इंसानी मानसिकता पिछले कुछ वर्षों से आए दिन अनैतिकता की परकष्ठा को पार कर देने वाली घटनाएं सुनने और देखने को मिल रही हैं जिनकी कोई भी तुलना नहीं की जा सकती, कही मासूम बच्चियों से रेप तो कही प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या तो कही प्रेम जाल में फंसाकर गैंग रेप और फिर उनकी निर्मम हत्या। आखिर इन सब घटनाओं का जिम्मेदार कौन है? कानून या हमारे संस्कार या फिर आज के आधुनिक उपकरण की जागरूकता। विचार करें और हमारे कमेन्ट बाक्स में अपने सुझाव अवश्य लिखें।