पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को कार से कुचला कर मरवाया चार लाख रुपए की हत्यारों को दी थी सुपारी
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को कार से कुचला कर मरवाया चार लाख रुपए की हत्यारों को दी थी सुपारी
सेन पश्चिम पारा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा हत्या कराने वाली पत्नी और दोनो हत्यारों को लिया हिरासत में
बीती 4 नवंबर को घर से टहलने निकले शिक्षक राजेश गौतम को स्वर्ण जयंती विहार स्थित विधुत सब स्टेशन के पास ईको कार से कुचल कर की गई थी हत्या
TIMES7NEWS – कानपुर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। मृतक राजेश प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक था। पति की हत्या के लिए पत्नी ने चार लाख रुपए में हत्यारे हायर किए थे। भाड़े के हत्यारों ने ईको कार से कुचल कर हत्या की थी, ताकि शिक्षक की हत्या हादसा लगे। बुधवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए शिक्षक की पत्नी, प्रेमी और एक कार चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
कैसे हुई राजेश गौतम की हत्या
राजेश गौतम बीते 4 नवंबर 2023 की सुबह 6 बजे टहलने के लिए निकले थे। उर्मिला ने प्रेमी शैलेंद्र को सूचना दी कि राजेश टहलने के लिए घर से निकल चुका है। सुमित कठेरिया और विकास सोनकर ने अपनी-अपनी कार से राजेश गौतम का पीछा किया। इसके बाद उचित दूरी से सुमित कठेरिया ने अपनी ईको कार से कुचल कर राजेश गौतम की हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देते समय से सुमित कठेरिया की कार बिजली के खंभे से टकरा गई थी। इसकी वजह से उसकी कार फंस गई थी। राहगीरों की भीड़ अपनी तरफ आते देखकर सुमित कठेरिया अपने साथी विकास सोनकर की कार में बैठ कर भाग गया था।