
तेज रफ्तार डीसीएम हुआ अनियंत्रित आगे चल रहे डंपर में जा घुसा,चालक गंभीर घायल
थाना सजेती क्षेत्र अलियापुर प्लाजा के पास हुआ सड़क हादसा
TIMES7NEWS : कानपुर / सजेती थाना क्षेत्र के अलियापुर प्लाजा के पास तेज रफ्तार डीसीएम आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा भिड़ा। घटना में डीसीएम सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया।जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल को जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एटा जिला के खेतपुरा गांव निवासी उज्जेश पुत्र मुकेश लखनऊ से मुर्गी का दाना लदकर डीसीएम लेकर राठ जा रहा था। जैसे ही डीसीएम चालक सजेती के अलियापुर टोल प्लाजा के पास पहुंचा ही था। तभी अचानक आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा घुसा। घटना में डीसीएम सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद उज्जेश को जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया है। मौके में पहुंची पुलिस ने चालक व डंफर को हिरासत में ले लिया।