
बेटे ने खोज निकाला पिता की हत्या राज पुलिस हादसा बता झड़ती रही अपना पल्ला
सीसीटीवी फुटेज की वजह से हत्या की वारदात का हुआ खुलासा
TIMES7NEWS : उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहा पे एक जिन्दा बुजुर्ग को एक गत्ते में भर कर नाले में फेक दिया गया जिससे बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी इस घटना का खुलासा CCTV के एक वीडियो फुटेज से हुआ घटना के बाद बुजुर्ग का बेटा बुजुर्ग को नाले से निकाल कर हॉस्पिटल ले गया जहा पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वैसे तो ये कोई नया मामला नहीं है कानपुर महानगर में अक्सर ऐसे मामले देखने और सुनने को मिलते हैं, कानपुर पुलिस आरोपों में बने रहने की आदि हो गई है। ऐसा ही एक मामला कानपुर साउथ बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 8 वरुण विहार में रहने वाले 60 वर्षीय सुनील जायसवाल भसीन टेंट हाउस बर्रा चार में काम करते थे। इनके बड़े बेटे गौतम जायसवाल ने बताया कि उनके पिता रोज की तरह 21 दिसंबर को भी टेंट हाउस में नौकरी पर गए थे, पिता के नाले में गिर जाने की जानकारी हुई थी। जहां मालिक की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची , परिजन बर्रा चार नाले के पास पहुंचे और बेटे ने खुद पिता की लास नाले से निकली थी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम करा मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया और मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। और न ही इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल के पास कोई साक्ष्य जुटाए और न ही सीसीटीसी फुटेज देखने की जहमत उठाई।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने मीडिया को दी जानकारी
क्या बर्रा थाना पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारी कोई एक्शन लेंगे या फिर केवल जांच जांच ही खेलेंगे?