नहीं बंद हो रहा हत्याओं का सिलसिला आज फिर मिली दलहन क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की की लाश
कल जामू नहर के किनारे मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्त
नहीं बंद हो रहा हत्याओं का सिलसिला आज फिर मिली दलहन क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की की लाश
कल जामू नहर के किनारे मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्त
TIMES7NEWS – कानपुर : दक्षिण अभी 2 दिन पहले ही युवक की नाले में मिली थी लाश उसमें भी हत्या की आशंका कल थाना बिधनू जामु नहर के पास एक महिला की लाश मिली थी उसमें भी हत्या की आशंका भी जताई गई थी। हालांकि आशंका तो कहने के लिए ही है, गले पर रस्सी थी शरीर पर घाव के निशान भी मिले। आज फिर दलहन क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक लड़की की लाश मिली है। राहगीरों की नजर पड़ते ही 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली और अपराधों की रोकथाम पर किए जा रहे प्रयासों के प्रति जनता के मन में संदेह उत्पन्न हो रहा है,धड़ाधड़ हो रही चोरियों पर कानपुर पुलिस नकेल नहीं डाल पा रही है, अब हत्याओं का सिलसिला जारी हो गया है। अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन न्यायपालिका और सरकार को गंभीरता से सोचना होगा, कार्यशैली में महत्वपूर्ण बदलाव लाने होंगे जनता की सोच को बदलना होगा और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर लगाम कसनी होगी तभी अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा वरना ऐसे ही लूट और चोरियां होती रहेंगी और रोज कहीं ना कहीं एक लाश मिलती रहेगी।