चापड़ लेकर सर्राफ की दुकान में घुसा लुटेरा सर्राफ पर किए ताबड़तोड़ कई वार कर दिया घायल
सर्राफ ने दिखाई बहादुरी घायल होने पर भी लुटेरे को दबोचा
चापड़ लेकर सर्राफ की दुकान में घुसा लुटेरा सर्राफ पर किए ताबड़तोड़ कई वार कर दिया घायल
सर्राफ दिलीप वर्मा की फोटो
सर्राफ ने दिखाई बहादुरी घायल होने पर भी लुटेरे को दबोचा
शोर मचाने पर अगल-बगल के दुकानदार पड़ोसियों ने लुटेरे को घेर लिया और चापड़ छुड़ाने के दरमियान लुटेरे के हाथ में लगी चापड़
लुटेरा शिबू गुप्ता की फोटो
TIMES7NEWS : कानपुर : बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर आरा मशीन रोड पर शनिवार रात सर्राफ की दुकान में लुटेरा चापड़ लेकर घुस गया। और सर्राफ पर चापड़ से कई वार किए, जिस पर सर्राफ दिलीप वर्मा के गाल और हाथ में चापड़ लगने से बुरी तरह घायल हो गया लेकिन सर्राफ दिलीप ने साहस दिखाते हुए लुटेरे से जमकर लोहा लिया और शोर मचा पड़ोसियों को पुकारा शोर सुनकर दौड़े पड़ोसी दुकानदारों ने घेर कर उसे दबोच लिया।और उससे चापड़ छुड़ाने लगे चापड़ छीनने में लुटेरे का ही हाथ कट गया। लुटेरे को पकड़ 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में पहुंची नौबस्ता पुलिस ने लुटेरे को चापड़ सहित हिरासत में ले लिया और सर्राफ और लुटेरे को मेडिकल के लिए भेजा।
हालांकि पुलिस इसे लूट का प्रयास नहीं बल्कि चोरी के माल का विवाद बता रही है।
एसीपी घाटमपुर द्वारा दी गई जानकारी
बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी के गोपाल नगर इलाके में कोयला नगर निवासी दिलीप वर्मा पिछले 25 साल से बृज बिहारी वर्मा के मकान में वर्मा जज्वैलर्स के नाम से कारोबार करते हैं। दिलीप ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक आया। उसने चांदी की एक हजार से 15 सौ रुपये तक की पूजा थाली मांगी। उन्होंने महंगी होने की बात कही तो दिखाने को कहा। वह जैसे ही पीछे की ओर पलटे तो युवक ने कमर से चापड़ निकाल लिया और वार करने लगा। बचाव के लिए उन्होंने गहने रखने वाली ट्रे आगे कर दी। इस दौरान चापड़ दिलीप के गाल, और हाथ में लग गया। शोर सुन पड़ोसी दुकानदार संजय उत्तम व अन्य लोग दौड़े और लुटेरे को दबोच लिया।
नौबस्ता-बिधनू बॉर्डर होने के चलते नौबस्ता पुलिस ने सर्राफ और लुटेरे को मेडिकल के लिए कांशीराम अस्पताल भेजा। बिधनू थाना प्रभारी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि लुटेरे को पकड़ा गया है।
आगे न करते ट्रे तो चली जाती जान चापड़ लेकर घुसे लुटेरे ने मौका देखते ही ताबड़तोड़ वार किए। पहला चापड़ दिलीप की गर्दन में लगा, इसके बाद उन्होंने लकड़ी की दो ट्रे आगे कर दी, लेकिन दोनों कट गईं। इसके बाद वह चिल्लाते हुए जमीन पर लेट गए। तब तक पड़ोसी दुकानदारों ने लुटेरे को घेर लिया।
एडीसीपी साउथ,अंकिता शर्मा के अनुसार
लूट की चैने सर्राफ को बेचींप्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि पुखरायां निवासी शिबू गुप्ता ने लूट की चार-पांच चेन सर्राफ को बेची हैं। जिसके वह 25 हजार ले चुका था, जबकि 88 हजार रुपये बकाया थे। वह शनिवार की रात सवा 9 बजे रुपये मांगने पहुंचा था, इसी दौरान विवाद हुआ है।सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।