कानपुर में नहर , तालाब, नाले और नदियों में उतारती लाशें मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी
कानपुर में नहर , तालाब, नाले और नदियों में उतारती लाशें मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी
उत्तरीपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत तालाब में उतरता मिला युवक का शव,, हत्या कर फेंके जाने की जताई जा रही आसंका
सूचना पर पहुंची बिल्हौर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से निकला शव मृतक की शिनाख्त में जुटी
TIMES7NEWS : कानपुर – थाना बिल्हौर क्षेत्र उत्तरीपुरा चौकी अंतर्गत तालाब में युवक शव उतरता दिखाई पड़ा देखते ही देखते पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से तालाब में उतराती लाश को बाहर निकाला और फोरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल के बाद शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की बाडी लगभग 48 घंटे पुरानी बताई जा रही है मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही हैं,और पुलिस मृतक की पहचान कराने के प्रयास कर रही हैं खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी।