मंदिर के पुजारी ने साउंड बाक्स में तीन नाम लिख मंदिर में फांसी लगाकर दी जान
पत्नी और बच्चों से कह कर मंदिर में सोने गए थे पुजारी राधेश्याम सुबह फंदे में लटकता मिला शव
मंदिर के पुजारी ने साउंड बाक्स में तीन नाम लिख मंदिर में फांसी लगाकर दी जान
पत्नी और बच्चों से कह कर मंदिर में सोने गए थे पुजारी राधेश्याम सुबह फंदे में लटकता
मिला शव
TIMES7NEWS : कानपुर थाना गोविंद नगर क्षेत्र अंतर्गत दबौली में आज सुबह होते ही एक परिवार में कोहराम मच गया,बीती रात दबौली स्थित बंदर बाबा मंदिर के 75 वर्षीय पुजारी राधेश्याम यादव रात को घर में भोजन करने के बाद पत्नी और बच्चों से मन्दिर में सोने की बात कह कर मंदिर चले गए और सुबह जब घर समय से नही लौटे तो पत्नी ने मंदिर जाकर देखा तो पुजारी राधेश्याम का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला मिला पुजारी को लटकता देख चीख पुकार मंच गई।फिर पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाते ही आनन-फानन पहुंची पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम ने शव को फांसी के फंदे से उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुजारी के बेटे अनिल ने बताया कि 6 महीने पहले पिता ने अपने हाथों से मूर्तियां बनाई थी जिन्हे कुछ पड़ोस लोगों ने गंगा में प्रवाहित कर दिया था और दूसरी नई मूर्तियां मंदिर में स्थापित करा दी थी,तभी से पिता मानसिक तनाव में रहने लगे।
पुजारी के परिवार में पत्नी सावित्री और बेटे अनिल, गुड्डू, राजू एवं पप्पू हैं।पुजारी ने मारने से पहले साउंड बाक्स में तीन लिख उनको अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुजारी राधेश्याम ने जो धोती को पहन रखी थी उसी से फंदे पर लटक कर जान दे दी।