बीजेपी की तपस्या जगत पूज्य श्री रामलला का इंतजार और भारत वर्ष के आर्य बंधुओ की बहु प्रतीक्षित आशा अंततः आज हुई पूरी
बीजेपी की तपस्या जगत पूज्य श्री रामलला का इंतजार और भारत वर्ष के आर्य बंधुओ की बहु प्रतीक्षित आशा अंततः आज हुई पूरी
पूरा देश सारा दिन भगवा रंग में ही नजर आया मनाई जा रही पूरे देश में दीपावली
भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दुल्हन की तरह सजी अयोध्या
TIMES7NEWS /उत्तर प्रदेश – आखिरकार हजारों हिंदुओ की अयोध्या में हुई कुर्बानी आज सार्थक होते नजर आई जब स्वयं प्रधानमंत्री हाथों में भगवान का छत्र लिए भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिव्य ,भव्य एवं नव्य मन्दिर के गर्भ गृह की ओर कूच किया पिछले 11 दिनों से प्रधानमंत्री मोदी जी विभिन्न मंदिरों में पूजन-अर्चन करते रहे, प्राण प्रतिष्ठा के इस पल के लिए हजारों लोगों ने अपने अपने ज्ञान के अनुरूप भागीरथ प्रयत्न किया अंततः आज 22 जनवरी सन् 2024 में वह पल सार्थक हो गया।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्द देव गिरी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद कहा कि यहां सिर्फ रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई हैं बल्कि भारतके आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना भी हुई है।महंत गोविंद देव गिरि जी माननीय मोदी जी की प्रसंसा करते हुए कहा कि कड़कड़ाती ठंड में भूमि पर सोए। ऐसा तपस्वी राष्ट्रीय नेता मिलना सामान्य बात नही है। हम लोगों ने विदेश प्रवास से मना किया। वजह,सांस्कृतिक दोष भी आते है। उन्होंने विदेश प्रवास भी टाल दिया। लेकिन नासिक से रामेश्वरम तक की यात्रा कर वहां के दिव्य आत्माओं को राष्ट्र को महान बनाने का आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया। और यह बताया कि केवल देश का नहीं, सम्पूर्ण विश्व का सौभाग्य है कि आज ऐसा राजर्षि हमें प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरी नजर में अभी तक एक ही ऐसा तपस्वी हुआ है छत्रपति शिवाजी । वैसा ही तप आपने किया।
प्रदेश के मुखिया योगी जी ने कहा कि जिस अयोध्या को अवनि की अमरावती और धरती का बैकुंठ कहा गया वह सदियों तक अभिशप्त और उपेक्षित रही। सुनियोजित तिरस्कार झेलते हुए पददलित और चोटिल होती रही। लेकिन राम का जीवन हमे संयम की शिक्षा देता है और भारतीय समाज ने संयम बनाए रखा इससे दिन प्रतिदिन हमारा राम मंदिर बनाने का संकल्प और दृढ़ होता गया और मंदिर वही बना जहां बनाने का संकल्प लिया था।इसके पश्चात माननीय योगी जी ने कहा की अब अयोध्या की गलियों में गोलियों की गड़गड़ाहट नही होगी अपितु राम नाम के जयकारों के उद्घोष से गुंजायमान होगी।योगी जी ने ये भी कहा कि अयोध्या में पुरातन संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण के साथ साथ भविष्य की जरूरतों को देखते हुए आधुनिक सुविधाएं भी विकसित हो रही है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने माननीय मोदी जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्राण प्रतिष्ठा में पधारने से पहले आपने कठोर तप किया जितना कठोर व्रत करने को कहा गया था उससे कई गुना अधिक कठोर व्रत किया। और ये कहा मेरा उनसे पुराना परिचय है। मैं जानता हूं कि वे बड़े तपस्वी है और वह अकेले तप कर रहे है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि देश के लिए तपस्या करें।
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में माननीय मोदी जी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी, राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी,संघ प्रमुख मोहन भागवत जी के साथ साथ सम्पूर्ण भारत से संत महात्मा, अभिनेता ,राजनेता,क्रिकेटर, देश के बड़े – बड़े उद्योग पति शामिल हुए ।