कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते दबंगो के हौसले बुलंद
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते दबंगो के हौसले बुलंद
दबंग सोनू, मोनू ने अपने साथियों के मिलकर मजदूर गुलशन का पीट पीट कर तोड़ डाला हाथ
TIMES7NEWS – कानपुर थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत ग्राम सकरापुर निवासी गुलशन पुत्र अरविंद नागर 21 सितंबर कि सुबह महादेवन पातालेश्वर मंदिर के पास काम करने गया था तभी अचानक क्षेत्रीय दबंग सोनू और मोनू पुत्र जीवनलाल व पिता जीवनलाल और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ पंहुचे और गुलशन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया और पीट पीट कर उसे अधमरा कर हांथ तोड़ डाला बेटे के साथ मारपीट करने की जानकारी पाकर पीड़ित गुलशन की मां मौके पर पहुंच गई और अपने बेटे को सोनू, मोनू से छुड़ाने के लिए सोनू की मां से फरियाद की दबंगो की मां ने भी दबंगई दिखाते हुए अपने बेटों को आदेश दिया कि इसे छोड़ना नहीं इसे जान से मार डालो जो होगा देखा जायेगा और बेटे को बचाने गई मां के बल पकड़ जमीन पर पटक के मारा जब पीड़िता ने सोर मचाकर लोगों को पुकारा तब दबंग उसे घायल अवस्था में छोड़ पूरे परिवार जान से मारने की धमकी और गालियां देते हुए चले गए।
पीड़ित गुलशन कि मां के अनुसार बेटा एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में सरिया का काम करने गया था और सरिया का बांध रहा था तभी अचानक वहां पर सोनू ,मोनू जीवनलाल और उसके साथ 8 से 10 अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और गुलशन को मकान से नीचे उतरने को कहा और जैसे ही नीचे उतरा उसे घसीटते हुए ले गए और लाठी डंडे से पीट पीट कर हाथ तोड़ दिया और लहूलुहान हालत में छोड़ जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । फिर जब घायल बेटे को लेकर जब मां क्षेत्रीय चौकी न्यू आजाद नगर पहुंची और पुलिस से सारा घटनाक्रम बताया और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर न्याय की गुहार लगाई तो मौके पर मौजूद पुलिस ने ये कह कर भागा दिया कि थाने जाओ वहीं कार्यवाही होगी यहाँ कुछ नहीं होगा।
फिर पीड़िता किसी तरह अपने घायल बेटे को लेकर सेन थाने पहुंची और लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग कि तो प्रभारी निरीक्षक सेन ने घायल गुलशन को मेडिकल के भेज दिया और पीड़िता की तहरीर पर मु0स0 021 की धारा 323, 325,504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन देकर चलता कर दिया।
अब सवाल ये उठता है क्या सेन थाने की पुलिस इन दबंगो के विरुद्ध कोई सख्त कार्यवाही करेगी या फिर दबंगो का हौसला अफजाई करेगी ?