Breaking Newsअपराधकानपुरराज्य

कार के अंदर युवक को बेरहमी से पीटते हुए वायरल वीडियो के मुख्य अपराधी सोनू तिवारी व उसके साथी को नौबस्ता पुलिस ने धरा

अपराधिक मनोवृति के चलते उभरते हुए अपराधी के रूप में स्वयं को स्थापित करने के चक्कर में घटनाओं को दे रहा अंजाम सोनू तिवारी

  • कार के अंदर युवक को बेरहमी से पीटते हुए वायरल वीडियो के मुख्य अपराधी सोनू तिवारी
    व उसके साथी को नौबस्ता पुलिस ने धरा
  • इसके पहले भी देवेंद्र यादव नाम के युवक को सरेआम नंगा कर पीटने की हिमाकत कर चुका
    है अपराधी और खुद ही वायरल किए वीडियो
  • अपराधिक मनोवृति के चलते उभरते हुए अपराधी के रूप में स्वयं को स्थापित करने के चक्कर में घटनाओं को दे रहा अंजाम सोनू तिवारी

कानपुर : थाना हनुमंत बिहार 17 जुलाई को आशीष बाजपेई नाम के युवक ने थाना हनुमंत बिहार पर मुकदमा नंबर 33/22 IPC की धारा 323,504,506,352,342,365 के अंतर्गत पंजीकृत कराया अभियुक्तों द्वारा उसके ऊपर हमला जान से मारने की धमकी वह गाली गलौज की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अभियुक्त गणों ने स्वयं वायरल किया जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए 18 जुलाई को नौबस्ता S0 अभिलाष मिश्रा ने अपनी टीम के साथ स्कॉर्पियो समेत सोनू तिवारी को धर लिया सोनू तिवारी और शैलेश तिवारी उर्फ पंडित दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामला बिल्कुल साफ हैं सोनू तिवारी पुत्र राम लखन तिवारी निवासी प्लॉट नंबर 30 गोपाल नगर उम्र मात्र 23 वर्ष एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो अपनी अनैतिक छवि समाज में बनाने के लिए नंदनी घटनाओं को अंजाम देता है और उन्हें खुद ही वायरल भी करता है ऐसा पहले भी वह देवेंद्र यादव नाम के व्यक्ति के साथ कर चुका है, उस मामले में भी देवेंद्र को सरेआम कार के अंदर नंगा कर पीटा था और वीडियो वायरल किया था लेकिन तत्कालीन थाना प्रभारी नौबस्ता की दया करुणा संरक्षण की वजह से ना ही मुकदमा दर्ज हो पाया और ना ही देवेंद्र के साथ पुलिस ने किसी भी तरह की सहानुभूति दिखाई लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ आशीष के द्वारा की गई है एफ आई आर लाज हुई और सुरेश कार्यवाही भी हुई उचित धाराओं में अपराधियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया

यदि पहले मामले में भी यही कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई होती तो दोबारा ऐसी घटना को अंजाम देने की हिम्मत अपराधी ना कर पाता

80% LikesVS
20% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button