समुद्र के गर्भ से मछुआरे ने पकड़ी खौफनाक शार्क, विचित्र दांत देखकर दंग हुए लोग
TIMES 7 NEWS – जैसे-जैसे विज्ञान में तरक्की हो रही है, वैसे-वैसे इंसान को इस दुनिया के बारे में नई-नई चीजें पता लगती जा रही हैं. हाल के दिनों में अंतरिक्ष से जुड़ी अनोखी खोज होती है जो लोगों को चौंका देती है. मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अंतरिक्ष जितना रहस्यमयी है, समुद्र का गर्भ भी उतना ही रहस्यमयी है. आज भी समुद्र (Secrets of deep sea water) में कई ऐसे राज छुपे हैं जिनके बारे में इंसान पता नहीं लगा पाया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एक मछुआरे ने ऐसी शार्क (weird shark caught by Australian fisherman) को पकड़ लिया जो समुद्र के उसी राज का हिस्सा लग रही है!
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले ट्रैपमैन बर्मैगुई (Trapman Bermagui) सिडनी के एक मछुआरे हैं. हाल ही में उन्हें समुद्र से ऐसी चीज मिली जिसे देखकर उनके होश उड़ गए. ट्रैपमैन अपने फेसबुक अकाउंट पर समुद्री जीवों से जुड़ी फोटोज शेयर करते रहते हैं मगर अब उन्होंने जिस शार्क की तस्वीर शेयर की है वो बेहद खौफनाक और दूसरी शार्क से बिल्कुल अलग लग रही है.
अजीबोगरीब शर्क को देख हैरान हुए लोग
तस्वीर में जो शार्क नजर आ रही है वो भूरे और काफी रफ स्किन (rough skin shark) की है. उसकी आंखें काफी बड़ी है और बाहर की ओर निकली हैं जबकि उसके दांत (Bulging eyes weird teeth shark caught) भी अन्य शार्कों की तुलना में अजीबोगरीब हैं. उन्होंने फोटो के साथ लिखा- ये डीप सी रफ स्किन शार्क का चेहरा है जिसे मैंने सतह से 650 मीटर नीचे से पकड़ा है. शार्क के नाक वाला हिस्सा वैसे ही उभरा हुआ है मगर दांतों और मसूड़ों का आकार अलग है.
लोगों ने शार्क की तस्वीर पर दी प्रतिक्रिया
जब ये फोटो वायरल हो गई तो लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू किया. कई लोगों ने अलग-अलग अंदाजे लगाए. एक शख्स ने कहा कि ये कुकी कटर शार्क के दांत हैं. तो ट्रैपमैन ने कमेंट में एक और फोटो शेयर कर लोगों के भ्रम को दूर किया. उन्होंने कुकी कटर शार्क के दांतों की फोटो पोस्ट की और बताया- ये मुंह कुकी कटर शार्क का है. जिसे मैंने पकड़ा था वो अलग है. वो शार्क करीब 15 किलो की थी और 5 फीट लंबी थी. उन्होंने न्यूजवीक वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि जिस शार्क को उन्होंने पकड़ा था वो रफ स्किन शार्क है जो आमतौर पर 600 मीटर की गहराई में ही रहती है. उन्हें सर्दी के मौसम में ही पकड़ा जाता है.