बन्दर की उछल कूद से खिसियाए ठेकेदार ने बन्दर को मार दी गोली और शव दफना दिया
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बंदर के शव को निकलवा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
TIMES7NEWS/कानपुर दक्षिण के नौबस्ता थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने मामला प्रकाश में आया है, बीती 16 जनवरी को नौबस्ता क्षेत्र के वाई के ब्लाक में रहने वाले सुरेंद्र सिंह चौहान, बेटे सोनी चौहान और गार्ड अखण्ड प्रताप पर आरोप है कि एयर गन से एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को अपने घर के सामने बरगद के पेड़ के पास दफना भी दिया, जिसकी 22 जनवरी को पड़ोस में रहने वाले मीटर रीडर अंजनी मिश्रा को जानकारी हुई तो उन्होंने सुरेंद्र सिंह के घर जाकर घटना के विषय में पूछा तो हत्यारे सुरेंद्र सिंह चौहान आग बबूला हो गया और अंजनी मिश्रा गालियां बकते हुए मारने को दौड़ा किसी तरह अंजनी मिश्रा वहां से बचकर अपने घर चला आया लेकिन दबंग सुरेंद्र सिंह चौहान अपने बेटे सोनी चौहान और गार्ड अखण्ड प्रताप के साथ अंजनी के घर पहुंच गया और घर के अन्दर घुसकर जमकर पिटाई कर दी और कनपटी पर पिस्टल लगा कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
एसीपी नौबस्ता ने बताया कि शिकायत कर्ता की तहरीर पर आईपीसी कि धारा 452, 322, 504,506 और 429 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और बन्दर के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।