महिला पर बदनियती कि नजर डालने वाले दरोगा पर गिरी गाज
अश्लील चैट कर महिला को दरोगा अकेले बुला रहा था घर, वाट्सअप चैट हुई वायरल
महिला पर बदनियती कि नजर डालने वाले दरोगा पर गिरी गाज
अश्लील चैट कर महिला को दरोगा अकेले बुला रहा था घर, वाट्सअप चैट हुई वायरल
TIMES7NEWS – कानपुर : जब महिलाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने वाले जिम्मेदार ही उनकी आबरू लूटने का प्रयास करेंगे तो फिर उन्हे हैवान दरिंदो से कौन बचाएगा।एक तरफ कानपुर कमिश्नरेट पुलिस नारी सशक्तीकरण और नारी सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान जोरों पर चला रही है, तो वहीं कुछ विभागीय कर्मचारी अभियान को पलीता दिखा वर्दी पर दाग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आप को बताते चलें कि ताजा मामला थाना गोविन्द नगर क्षेत्र अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी के जिम्मेदार दरोगा शुभम सिंह के पास मामा के गायब होने की शिकायत लेकर चौकी पहुंची युवती कि मदद करने के बदले में अकेले में घर बुलाने का दबाव बना रहा था,दरोगा शुभम सिंह युवती के वाट्सअप पर अश्लील चैट कर रहा था, जिसका स्क्रीन शॉट किसी ने शोसल मीडिया पर वायरल कर दीया ,फिर चैट वायरल होते पुलिस महकमे हड़कंप मच गया, जिसपर आला अधिकारियों ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और दरोगा शुभम सिंह को डीसीपी दक्षिण ने निलंबित कर दिया।