कवरेज करने गई महिला पत्रकार और उसके साथी पत्रकार के साथ दबंगो ने कि अभद्रता तोड़ा मोबाइल फोन
कवरेज करने गई महिला पत्रकार और उसके साथी पत्रकार के साथ दबंगो ने कि अभद्रता तोड़ा मोबाइल फोन
पुलिस कि मौजूदगी में दबंगो ने महिला पत्रकार और उसके साथी से की मारपीट और भद्दी भद्दी गलियों से नवाजा,, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
TIMES7NEWS – उन्नाव : लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारो के साथ आए दिन कुछ ना कुछ घटना घटित होती रहती है वही आज गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत बालूघाट चौकी क्षेत्र में एक पिता को अपने ही घर से बेटे द्वारा निकालने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ कवरेज करने पहुंची, महिला पत्रकार एवं उसके पत्रकार के साथ मौके पर मौजूद विठल प्रसाद गोस्वामी, पिता राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने कवरेज के दौरान मोबाइल छीनकर पत्रकारो को गंदी-गंन्दी गालियाँ देने लगा महिला रिपोर्टर को अश्लीलता भरे अपशब्द कहने के साथ फर्जी पत्रकार बताकर अभद्रता करते हुए बोला की यहाँ से चली जाओ नहीं तो घर सलामत नहीं पहुंचेगी और तो और छीना झपटी कर पत्रकार का मोबाइल भी तोड़ दिया। अभियुक्त ने प्रार्थिनी महिला रिपोर्टर को बचाने गए पत्रकार को भी सबके सामने मारा, पत्रकारों से मारपीट और अभद्रता करने वाले दबंग अपने आपको भाजपा का बड़ा नेता बताते है।
महिलाओं की सुरक्षा का दंभ भरने वाली योगी सरकार में ही महिलाओं के साथ भाजपा के कथित नेता अभद्रता और मार पीट कर रहे है फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर पीड़ित महिला पत्रकार को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
अब देखना यह है कि क्या उन्नाव पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करेगी या फिर केवल खानापूर्ति कर मामला ठंडे बस्ते में डाल चुप्पी साध बैठ जाएगी?