जेठ फांसी के फंदे में झूलता मिला तो बहु की जमीन में पड़ी मिली लाश
ये नजारा देख परिजनों के उड़ गए होश, पुलिस को फोन कर दी सूचना
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण /थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत एक घर में पुरुष की लास फांसी के फंदे पर लटक रही तो महिला की लास जमीन पर पड़ी थी, जब घर के अंदर परिजन पहुंचे तो ये नजारा देख उनके पैरों के नीचे से मानो जमीन खसक गई जिसकी परिजनों पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही आनन फानन में आला अधिकारियों सहित पहुंची सेन पुलिस ने डाग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम बुला जांच पड़ताल की और पुलिस ने अंदेशा जताया है कि जेठ ने पहले बहु का गला घोंटा फिर खुद फांसी पर लटक गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनो शवों को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार के अनुसार आज थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस को एक ही परिवार के दो व्यक्तियों के हत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गई और फील्ड यूनिट टीम दोनो शवों की वीडियो ग्राफी की गई और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की और घटना स्थल से कुछ साक्ष्य एकत्रित कर दोनो शवों को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।