साढू ने साढू के साथ पी शराब फिर घर जाकर साथ बैठ खाया खाना फिर चाकू से साढू पर किया जानलेवा हमला
पत्नी ने आरोपी जीजा के विरुद्ध थाने में दर्ज कराई FIR नौबस्ता पुलिस तलास में जुटी
TIMES7NEWS – आपको बताते चलें कि कानपुर दक्षिण में थाना नौबस्ता क्षेत्र आवास विकास चौकी अंतर्गत राजा सिंह के गढ्ढे के निकट रहने वाली सुनैना पत्नी माखन सिंह ने 20 नवंबर को नौबस्ता थाने में लिखित तहरीर देकर अपने जीजा आशीष कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जिसमें सुनैना का आरोप है कि 20 नवंबर कि रात 8 बजे रिश्तेदार जीजा मेरे घर आए और मेरे पति को अपने साथ लेकर गए फिर दोनों शराब पी कर 10 बजे घर वापस लौटे और खाना खाते समय जीजा आशीष ने नशेबाजी में खर्च किए हुए रुपए मांगे जिसपर दोनों में कहा सुनी शुरू हो गई और फिर आशीष ने पेपर कटर वाला चाकू निकाला और माखन की गर्दन , कंधे व सीने पर वार कर लहूलुहान कर भाग निकला।
नौबस्ता पुलिस ने पीड़ित कि पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर BNS की धारा 109 (1) व 351(2) के तहत मामला दर्ज कर घायल माखन को उपचार व मेडिकल के अस्पताल भिजवाया ओर आरोपी आशीष की तलास में जुटी है,