बिधनू के रमईपुर स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में लहूलुहान हालत में मिली ऑटो मैकेनिक की लास

बिधनू के रमईपुर स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में लहूलुहान हालत में मिली ऑटो मैकेनिक की लास
सुबह कुलौहली निवासी चालक विजय चार्जिंग में लगी ऑटो लेने पहुंचा तो देखा चारपाई पर खून से सने शादाब की लाश देख भवन स्वामी और पुलिस को दी सूचना

(संवाददाता विपुल सिंह) TIMES7NEWS – कानपुर बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत रमईपुर SBI बैंक के पास आज सुबह एसपी गुप्ता की निर्माणाधीन बिल्डिंग में जाजमऊ निवासी फरीद के 38 वर्षीय बेटे शादाब की चारपाई में लहूलुहान हालत लास पड़ी मिली, जानकारी के अनुसार मृतक मोहम्मद शादाब उरियारा स्थित अवतार मोटर्स में मैकेनिक का काम करता था,देर हो जाने पर वो रमईपुर स्थित एसपी गुप्ता की निर्माणाधीन बिल्डिंग में रुक जाता था जहां पर ऑटो व ई रिक्शा बैटरी चार्जिंग का कार्य होता था और रविवार की शाम भी देर हो जाने की वजह एसपी गुप्ता की निर्माणाधीन बिल्डिंग चार्जिंग प्वाइंट पर रुका था और सोमवार की सुबह जब कुलौहली निवासी चालक विजय चार्जिंग में लगी अपनी ऑटो लेने पहुंचा और जैसे ही शटर खोला तो उसके होश उड़ गए उसने देखा कि शादाब चारपाई में खून लतपथ अवस्था में पड़ा हुआ जिसकी विजय ने फोन कर भवन स्वामी व पुलिस को सूचना सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस और एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड फिर पुलिस ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य एकत्रित किए जिसमें पता चला कि पहले मृतक का हत्यारों से काफी संघर्ष हुआ है, जिसमें उसका सर दीवारों में पटका गया है, इसके बाद उसे चारपाई पर गिराकर ईंट या किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर कई वार कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद खोजी कुत्ता को लेकर पुलिस गई जो गन्ध लेकर रतौरा रोड स्थित आरामशीन तक गया और फिर घटना स्थल के पीछे खेतों व सोसायटी में गया जहां से सूंघ कर वापस आ गया।
घटना स्थल पर खून से सने दो ताले,ईंट और लोहे की जंजीर पड़ी मिलने से ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर चोरी करने आए थे और घटना को अंजाम दे कर चले गए।
थाना प्रभारी बिधनू ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साक्ष्यों के आधार पर जॉच पड़ताल की जा रही हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना खुलासा किया जाएगा।
पुलिस उपयुक्त अपराध दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने घटना की दी जानकारी