बिधनू थाना क्षेत्र कठुई में सूनसान जगह पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 65 वर्षीय बुजुर्ग की लास परिजनों ने जताई हत्या कि आशंका
बिधनू थाना क्षेत्र कठुई में सूनसान जगह पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 65 वर्षीय बुजुर्ग की लास परिजनों ने जताई हत्या कि आशंका
देर शाम खेत की रखवाली करने निकले सरोज कुशवाहा की कुंए के पास पड़ी मिली लास क्षेत्र में मचा हड़कंप
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण के बिधनू थाना क्षेत्र के कठुई पुरवा उस समय हड़कंप मच गया जब एक सुनसान जगह पर कुंएं के पास 65 वर्षीय सरोज कुशवाहा की लास मिली देखते ही देखते वहां पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा गया जिसकी वहां पर मौजूदा लोगों ने सूचना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके आनन फानन में आला अधिकारियों सहित पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला जांच पड़ताल कर शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिधनू थाना क्षेत्र कठुई पुरवा में बुजुर्ग की लाश मिलने के विषय में अपर पुलिस आयुक्त दक्षिण ने बताया कि आज सुबह पुलिस को एक शव पड़े होने सूचना मिली सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला जांच पड़ताल कर शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के सिर , हाथ और पैर में चोंट के निशान मिले हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
वैसे ये कोई नई बात नहीं पिछले कई वर्षों से कानपुर में अक्सर ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती ही रहती हैं,कही नहर में तो कहीं नाले में या फिर किसी सुनसान जगह पर किसी महिला की बाडी तो किसी पुरुष की बाडी मिलती ही रहती हैं।