लक्ष्मण परशुराम संवाद सुन भाव विभोर हुए दर्शक
लक्ष्मण परशुराम संवाद सुन भाव विभोर हुए दर्शक
श्री कृष्ण रामलीला समित के तत्वाधान में 45वीं श्री राम जी की लीला का यशोदा नगर में भव्य आयोजन
श्री राम जी की लीला शुरू होने से पहले मां काली की झांकी का सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा किया गया मंचन
TIMES7NEWS – कानपुर : शारदीय नवरात्र में शहर में कई जगहों पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की लीला का मंचन हो रहा है। इसी कड़ी में शहर के श्री कृष्ण राम लीला समिति के तत्वावधान में यशोदा नगर में हो रही रामलीला में लक्ष्मण- परशुराम संवाद, धनुष भंग सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया गया।श्री कृष्ण राम लीला मंडली के कलाकारों ने धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया।
लक्ष्मण-परशुराम संवाद व राम-सीता विवाह उत्सव को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए। व्यास गद्दी से व्यास जी ने रामचरित मानस की चौपाई एवं भजनों का गायन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
रामलीला आयोजन समिति के महाप्रबंधक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ये लीला पिछले 45 वर्षो से चली आ रही है जो आगे भी अनवरत चलती रहेगी। क्षेत्र के लोगो का जो सहयोग मिला है सराहनीय हैं।