थाना सजेती और सर्विलांस पुलिस टीम ने गैर जनपदीय तीन शातिर चोरों को धर दबोचा
चोरों के पास से बरामद किए 25 अदद मोबाईल फोन इन्वर्टर, बैटरा,और भारी मात्रा में चोरी की गई एसेसरीज
थाना सजेती और सर्विलांस पुलिस टीम ने गैर जनपदीय तीन शातिर चोरों को धर दबोचा
चोरों के पास से बरामद किए 25 अदद मोबाईल फोन इन्वर्टर, बैटरा,और भारी मात्रा में चोरी की गई एसेसरीज
TIMES7NEWS कानपुर कमिश्नरेट के सजेती थाना पुलिस व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता, बीते माह सजेती कस्बे में दीप मोबाइल की शॉप का चोरों ने शटर काटकर भारी मात्रा में मोबाईल फोन, इनवर्टर बैटरी,कंप्यूटर,और भारी मात्रा में एसेसरीज चुरा ले गए थे, जिसके बाद से सजेती थाना पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी । वहीं सजेती थाना पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से तीनो शातिर चोरों को भारी मात्रा में चोरी के समान एवं घटना में प्रयोग की गई कार को बरामद कर लिया है।
इस पूरे प्रकरण में एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि तीनों अपराधी अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ अंशू ,राज वर्मा, मो० आरिफ अलग-अलग जनपद के रहने वाले हैं, दिन में रेकी कर रात में घटना को अंजाम देते थे उसके बाद मौके से फरार हो जाते थे वहीं पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।