थाना नौबस्ता क्षेत्र में स्कूटी सवार तीन मोबाइल लुटेरों को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ा और पीटा
एफआईआर में तीनों अपराधियों की उम्र का जानबूझकर पुलिस ने नहीं किया खुलासा
थाना नौबस्ता क्षेत्र में स्कूटी सवार तीन मोबाइल लुटेरों को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ा और पीटा
एफआईआर में तीनों अपराधियों की उम्र का जानबूझकर पुलिस ने नहीं किया खुलासा
युवा पीढ़ी के बहके कदम समाज की यथास्थिति का स्वताः परिभाषण है
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण थाना नौबस्ता कोयला नगर अब्दुल वहीद नामक एक व्यक्ति जो कोयला नगर से यशोदा नगर की ओर पैदल जा रहे थे पीछे से स्कूटी सवार तीन लड़के आए और उनका मोबाइल छीनकर भागने लगे पब्लिक ने उन लड़कों को दौड़ा लिया भागने के चक्कर में तीनों गिर गए और चोट खा बैठे पकड़े जाने पर उन्होंने अपने नाम क्रमशः खालिद,आदर्श कुमार और प्रखर तिवारी बताया पुलिस ने इन तीनों के नाम और उनके पिता के नाम f.i.r. में पता सहित दर्शाएं हैं,लेकिन ना जाने क्यों उनकी उम्र का कोई भी उल्लेख नहीं किया है।ऐसा बताया जाता है कि तीनों में से एक अपराधी नाबालिक है, जनता द्वारा पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद अब्दुल वाहिद द्वारा दी गई तहरीर पर धारा 392 के अंतर्गत तीनों अपराधियों पर लूटकर भागने का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
जिन बच्चों को 11:30 बजे रात घर में होना चाहिए वह अपने दोस्तों के साथ स्कूटी पर राहों में फर्राटे भरते रहते हैं, न ही समाज की सुरक्षा के ठेकेदार पुलिस को ही इसकी चिंता है, ना ही ऐसे अभिभावकों को उनके भविष्य की चिंता है,और खराब शिक्षा नीति के चलते न ही सरकार को युवाओं के भविष्य की चिंता है,ऐसे बच्चे इस तरह के केसों में फसकर कौन से सुधार की तरफ ले जाए जा सकेंगे, भगवान ही इसका मालिक है।