थाना हनुमंत बिहार क्षेत्र में बेखौफ चोरों का साम्राज्य खौफ में पुलिस
5 दिन में लगातार पांचवी चोरी आज दर्ज
थाना हनुमंत बिहार क्षेत्र में बेखौफ चोरों का साम्राज्य खौफ में पुलिस
5 दिन में लगातार पांचवी चोरी आज दर्ज
पुलिस की निष्क्रियता का राज समझ से बाहर आखिर कहां व्यस्त है पुलिस
TIMES7NEWS – थाना हनुमंत विहार कानपुर में ऐसा लगता है कि चोरों ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है, पिछले 5 दिनों से लगातार चोरियां अंजाम दी जा रही है और पुलिस का कहीं अता पता नहीं केवल FIR दर्ज करने तक जिम्मेदारी सीमित हो गई है, ऐसा प्रतीत होता है।
हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र में विमल बाथम द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई की तारीख 14 अक्टूबर को एटीएम मशीन से 80 हजार की चोरी हुई, 14 तारीख को ही गोविंद मंडल ने भी चोरी की एफआईआर हनुमंत विहार थाने में दर्ज कराई इस मामले में ट्रक में लदे अपोलो टायर से टायरों की चोरी हुई अभी तक कोई खुलासा नहीं।15 अक्टूबर घर का ताला तोड़कर 2 लाख के जेवर व 22 हजार नगदी की चोरी की रिपोर्ट कमलेश तिवारी द्वारा लिखवाई गई। चौथा चोरी का मामला 17 अक्टूबर को सामने आया जब वेद प्रजापति की पुत्री नेहा ने हनुमंत विहार थाने पहुंच दुकान से सामान की हुई चोरी की रिपोर्ट लिखाने चाही तो थाने से टरका दिया गया बाद में पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप से एफआईआर दर्ज हो सकी।
शर्म की बात है, कि अगले दिन फिर 18 अक्टूबर को सौम्या नाम की महिला थाना हनुमंत बिहार पहुंचकर चोरी की यह रिपोर्ट लिखती है कि उसके घर से उसके व उसके पति के 3 मोबाइल और पैंट की जेब में पड़े 15 सौ रुपए नगर चोर चुरा ले गए।
मतलब साफ है,की इन चोरों पर लगाम लगाने के लिए और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए थाना हनुमंत बिहार पुलिस के पास ना तो कोई प्लान है और ना ही कार्यवाही के लिए समय। आखिरकार पूरा थाना कहां व्यस्त है क्या हनुमंत विहार थाने पर ड्यूटी कर रही कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस कानपुर पुलिस कमिश्नर का सम्मान दांव पर लगा रही है? आखिर इन चोरों का क्या होगा क्या यह इसी तरह बिना किसी खौफ के चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहेंगे ? या फिर पुलिस तब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं करेगी जब तब चोरी की वारदात को अंजाम देते समय चोरों के हाथों किसी मासूम की बलि ना चढ़ जाए।