थाना चकेरी से सनसनी खेज वारदात आयी सामने
फिल्मी स्टाइल में आधा दर्जन से अधिक हमला वरों ने व्यक्ति को किया अधमरा
थाना चकेरी से सनसनी खेज वारदात आयी सामने
फिल्मी स्टाइल में आधा दर्जन से अधिक हमला वरों ने व्यक्ति को किया अधमरा
हमलावरों के पास तलवार चापड़ लोहे की राड लाठी डंडा सबकुछ हुआ खुलेआम
कानपुर पुलिस का अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण का प्रयास विफल
समान्य चोरियां नहीं रोक पा रही कानपुर पुलिस तो अपराध क्या ख़ाक रोकेगी
TIMES7NEWS – कानपुर थाना चकेरी बीती सात नवंबर की दोपहर शिव कटरा निवासी प्रेमचंद निषाद उर्फ नागा जैसे ही अपने घर से इंद्रा गांधी चौराहे से गूदड़ बस्ती पहुंचा तो वहां पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक संख्या में देबू ,मनीराम, राज,भोलू, अमन,मनीष ,हरीश, सन्तू और रोहित सब ने मिलकर प्रेमचंद्र को घसीट कर ले गए और उसपर चापड़, तलवार, लोहे की राड और लाठी डंडे ताबड़ तोड़ हमला कर दिया और पीट पीट कर अधमरा कर दिया।और उसे मरा हुआ समझ छोड़कर गली गलौज करते भाग निकले। जब इस घटना की सूचना प्रेमचंद्र की पत्नी पुष्पा को मिली तो अपने परिचित रोहित,बाबू व अनुज के साथ घटना स्थल पर पहुंची और पती प्रेमचंद्र को लेकर काशीराम हॉस्पिटल पहुंची लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे डाक्टरों ने हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़िता द्वार दी गई तहरीर पर चकेरी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा – 147,148,307,323 और 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पीड़िता पुष्पा के मुताबिक प्रेमचंद्र से उपरोक्त हमलावर किसी बात को लेकर रंजिश मानते थे जिसकी वजह से पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशो ने हत्या करने की नियत से हमला कर मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक चकेरी की माने तो पीड़ित प्रेमचंद्र व आरोपियों की पुरानी रंजिश थी जिसके चलते अभियुक्तों ने प्रेमचंद्र पर हमला किया जिससे वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कानपुर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।