थाना बिधनू के ग्राम खड़ेसर में 58 वर्षीय कुबेर सिंह का शव उसकी ही दुकान के फ्रीजर में मिला
शव पूरी तरह सड़ा हुआ था घटना की जगह पर मिले खून के निशान
थाना बिधनू के ग्राम खड़ेसर में 58 वर्षीय कुबेर सिंह का शव उसकी ही दुकान के फ्रीजर में मिला
शव पूरी तरह सड़ा हुआ था घटना की जगह पर मिले खून के निशान
आगरा में रह रही बेटी की जागरूकता से मामला आया सामने 3 दिन से नहीं लग रहा था फोन
मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस दल
TIMES7NEWS : कानपुर थाना बिधनू के ग्राम खड़ेसर में 58 वर्षीय कुबेर सिंह जो कि एक परचून की दुकान चलाते थे, किसी ने उनकी हत्या कर उनके शव को उन्हीं के फ्रीजर में रख दिया। कुबेर सिंह अपने घर में अकेले ही रहते थे उनकी पत्नी का देहांत कई वर्षों पहले हो चुका है। उनकी एक बेटी है जो आगरा में रहती है, वह 3 दिन से फोन मिला रही थी लेकिन पिता ने फोन उठाया नहीं फिर उसने अपने चचेरे भाई को फोन कर पता लगाने को कहा जिससे मामला सामने आया पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और डॉग स्क्वायड वह फॉरेंसिक टीम को आवश्यक सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया फौरिक तौर पर कोई जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
एसपी तेज स्वरूप के अनुसार कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है जल्द ही खुलासे की उम्मीद है।
समाज में इस तरह बढ़ रहे अपराधों का ग्राफ कुछ नई चुनौतियां समाज के सामने ही प्रकट कर रहा है,अपराध का बढ़ता ग्राफ कानून और पुलिस की कमजोर होती पकड़ की निशानी है।आखिरकार सूबे में चल क्या रहा है,आमजन के घरों की चोरियां तो बात अलग पुलिस चौकियों में भी चोरियां होने लगी आम जनता स्वयं को कहीं भी सुरक्षित नहीं महसूस कर पा रही है। सरकार और कानून के रखवालो को हो रही चूको पर ध्यान देना चाहिए।