तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार को रौंदा हुई दर्दनाक मौत
थाना नौबस्ता क्षेत्र विराट नगर चौकी अंतर्गत हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार को रौंदा हुई दर्दनाक मौत
थाना नौबस्ता क्षेत्र विराट नगर चौकी अंतर्गत हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा
TIMES7NEWS : कानपुर – थाना नौबस्ता क्षेत्र विराट नगर चौकी अंतर्गत तेज रफ्तार सीमेंट खाली कर जा रहे ट्रक ने बाईक सवार युवक को बुरी तरह कुचल दिया, जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।युवक की पहचान सोनू यादव पुत्र सुघर सिंह यादव निवासी सतवरी रोड काली माता मंदिर न्यू आजाद नगर चौकी थाना बिधनू के नाम से हुई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मर्चेंट नेवी में कार्यरत था जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।घटना को अंजाम देकर भाग रहे
ट्रक चालक को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक न. UP 78, FN 0575 अशोक लीलैंड और ड्राइवर दोनो को हिरासत ले लिया और मृतक की बड़ी को पहले काशीराम ले गए जहां चिकत्सकों ने मृत्यु होने की पुष्टि कर दी,फिर पुलिस ने शव को शील कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
कानपुर में आएदिन होते, सड़क हादसे बेकसूर लोगों की जाने जा रही हैं, लेकिन कानपुर कमिश्नरेट की ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे चल रही।आपको बताते चलें कि थाना चकेरी के रामादेवी चौराहे के दोनो तरफ सब्जी और फल मण्डी ऊपर से दोनो तरफ विक्रम, आटो और ई रिक्शा वालों का चौराहे के चारों ओर जमावड़ा लगा रहता है।वहीं कोयला नगर, पीएसी मोड़ पर भी ई रिक्शा,विक्रम आटो का अतिक्रमण और यशोदा नगर बाई पास और नौबस्ता से लेकर बर्रा बाईपास अक्सर भीषण जाम लगा रहता है।जबकि आए दिन मीडिया द्वारा कानपुर प्रशासन को इन चौराहों पर चलाए जा रहे अवैध वाहन स्टेंडो के लिए रूबरू कराया जाता है,न तो स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही करना चाहती हैं और न ही कोई बड़ा अधिकारी संज्ञान में लेना चाहता है,और चौराहे पर ड्यूटी कर रहे जिम्मेदारों बात ही निराली है। उन्हे सिर्फ वसूली से मतलब है,बाकी चाहे कोई मारे तो मर जाए।