टाइम्स7न्यूज परिवार उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी मुखिया लोकसभा सदस्य मुलायम सिंह यादव जी निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है
नही रहे समाजवादी पार्टी के जन्मदाता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव
नही रहे समाजवादी पार्टी के जन्मदाता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव
TIMES7NEWS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही देश और प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान समेत सभी सरकारी अधिकारियों ने दुख प्रकट करते हुए भावुक हो गए विकास भवन में हुई शोक सभा में शामिल हुए मंत्री और अफसरों ने नेताजी को मौन धारण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर विकास भवन के सभागार में श्रद्धांजलि सभा की गई जिसमे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, विधान परिषद सदस्य वंदना वर्मा, जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शामिल होकर पूर्व मुख्यमंत्री को याद कर 2 मिनट का मौन धारण कर नेता जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कल दोपहर 3:00 बजे पैतृक गांव सैफई में होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार