सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में निभाएंगे जज की भूमिका
2019 में सुनील चतुर्वेदी द्वारा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में ग्रेपलिंग प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से दिया गया था प्रशिक्षण
सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में निभाएंगे जज की भूमिका
2019 में सुनील चतुर्वेदी द्वारा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में ग्रेपलिंग प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से दिया गया था प्रशिक्षण
TIMES7NEWS : कानपुर – विगत 2018, 2019 में ग्रेपलिंग खेल को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया था। बताते चले 14 से 18 अप्रैल तक तक मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश भोपाल में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष और महिला वर्ग ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में राज्यों के कई विश्वविद्यालय के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उक्त प्रतियोगिता में कुल भारत के 26 जजों में शहर के रावतपुर निवासी दुर्गेश्वर् श्रीवास्तव, पनकी रतनपुर निवासी सुनील चतुर्वेदी को जज की भूमिका के लिए चयनित किया गया है।
उत्तर प्रदेश से कानपुर शहर के सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव को जज के लिए चयनित किए जाने पर ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ओम प्रकाश नरवाल (आईपीएस), महासचिव रेनू देवी पतंजलि, प्रदेश सचिव ग्रेपलिंग उत्तर प्रदेश लक्ष्मण अवॉर्डी रविकांत मिश्रा, ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपूर के अध्यक्ष डा आलोक श्रीवास्तव, ने दोनो जजों को शुभकामनाएं दी है।
वहीं सुनील चतुर्वेदी ने चयन होने के उपरांत बताया निश्चित तौर पर AIU द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में जज बनने का क्षण गौरवान्वित करता है। गौरतलब हो कि 2019 में सुनील चतुर्वेदी द्वारा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में ग्रेपलिंग प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया था। जिसके बाद प्रदेशीय विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने कुल 49 पदक हासिल किए थे।
इस कार्य के लिए महामहिम द्वारा सुनील चतुर्वेदी को सम्मानित भी किया गया था। सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर ने बताया प्रदेश को गौरवानवित करने के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।