मवेशियों को चराने गए बुजुर्ग का अचानक फिसला पैर नदी में डूबा
चरवाहों ने डूबते बुजुर्ग को देख ग्रामीणों और पुलिस को दी सूचना
संवाददाता – विपुल सिंह
TIMES7NEWS – कानपुर थाना साढ़ क्षेत्र में आज दोपहर मवेशियों को चराने गए बुजुर्ग मोती पाल ककरा गांव निवासी का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरी रिंद नदी में चला गया जिसे देख क्षेत्रीय चरवाहो में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते वहां ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया, फिर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची साढ़ थाना पुलिस ने गोताखोरों को बुला वृद्ध की तलास जारी की लेकिन तेज बहाव की वजह से काफी कड़ी मशक्कत करने के बाद भी वृद्ध को नही बचा सके घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
गौरी ककरा गांव में रिंद नदी मे डूबे बुजुर्ग का शव ईंटारोरा गांव के सामने नदी में मिला।