उन्नाव हाईवे पर अचानक लगी ट्रक में भीषण आग, धूम धड़ाम करते हुए सामान सहित ट्रक जलकर हो गया खाक

उन्नाव हाईवे पर अचानक लगी ट्रक में भीषण आग, धूम धड़ाम करते हुए सामान सहित ट्रक जलकर हो गया खाक
तमिलनाडु से बहराइच जा रहे ट्रक में लदी थी आतिशबाजी, बच्चों और कलाकारों के पोस्टर
TIMES7NEWS -जनपद उन्नाव के थाना पुरवा क्षेत्र अंतर्गत खरगीखेड़ा गांव के पास आज सुबह हाईवे पर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई और आग लगते ही ट्रक में धूम धड़ाम शुरू हो गया और कुछ ही देर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी मात्रा पुलिस फोर्स और दमकल की गाडियां पहुंच गई लेकिन तब तक ट्रक में लदा समान और ट्रक जलकर स्वाहा हो गया, घटना स्थल पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के साथ पोस्ट किया गया की अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होने वाले उत्सव में छुड़ाई जाने वाली आतिशबाजी लेकर जा रहे ट्रक में उन्नाव में लगी आग, उन्नाव पुलिस ने किया खंडन
उन्नाव पुलिस के अनुसार आज सुबह 4 बजे थाना पुरवा के ग्राम खरगीखेड़ा अंतर्गत हाईवे पर जा रहे ट्रक नंबर TN 28 AL 6639 में अचानक आग लग गई जो तमिलनाडु से आतिशबाजी और बच्चों एवं कलाकारों व धार्मिक पोस्टर लाद कर जा रहा था और आग लगने से ट्रक और उसमे लदा हुआ सारा सामान जल गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग को बुझा दिया और हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।