SSP/DIG द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में दो गंभीर धाराओं में फरार अभियुक्त को ग्वालटोली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
चेकिंग एवं गस्त अभियान के दौरान ग्वालटोली थाना पुलिस ने आरिफ उर्फ बउआ पुत्र मोहम्मद असलम को 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
कानपुर : थाना ग्वालटोली 2 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज के कुशल निर्देशन और मुखबिर की सूचना पर ग्वालटोली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने ताड़ीखाना चौराहा छ बंगलिया की ओर जाने वाली सड़क पर खलासी लाइन चौकी क्षेत्र में 2 अपराधों में वांछित अपराधी आरिफ उर्फ बउआ पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मकबरा थाना ग्वालटोली को 315 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पाई बड़ी सफलता । ग्वालटोली थाने में अभियुक्त आरिफ पर धारा 3/25 में मुकदमा हुआ दर्ज।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
एस एच ओ विजय कुमार पाण्डेय थाना ग्वालटोली, एस आई रमाकांत, कांस्टेबल ओंकार सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्टर – अशोक दुबे