तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक की ले ली जान
बीती 7 तारीख की शाम बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा ट्रक चालक और ट्रक को राहगीरों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक की ले ली जान
बीती 7 तारीख की शाम बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा ट्रक चालक और ट्रक को राहगीरों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
बाबू पुरवा थाना पुलिस ने मृतक के शव को आनन-फानन में भेजा मोर्चरी हाउस मृतक के परिजनों को दी सूचना।
TIMES7NEWS : कानपुर – थाना बाबू पुरवा 7 अक्टूबर की बीती शाम लगभग 7 बजे तेज रफ्तार ट्रक स० UP 78 BT 9096 के चालक की लापरवाही से ट्रक चलाते हुए स्कूटी सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे युवक स्कूटी से गिर कर ट्रक के अगले पहिए के नीचे आ गया और पहिये से कुचलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई, राहगीरों ने मौके पर ही ट्रक चालक सुरेश चंद्र पुत्र महावीर निवासी – सहवुश थाना विल्लहौर और ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बॉडी को पीएम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया।और मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी सूचना पाकर मोर्चरी हाउस पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान वंश अठवानी पुत्र दीपक कुमार अठवानी के नाम से की और फिर थाना बाबू पुरवा जाकर लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया।
मृतक के पिता दीपक कुमार अठवानी ने बताया कि 7 तारीख की शाम वंश अपने घर जवाहर नगर से नौबस्ता किसी काम से जा रहा था तभी पीछे से जा रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए मेरे बेटे की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वंश अठवानी गिरा और ट्रक के पहिये के नीचे दब गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
थाना बाबू पुरवा पुलिस ने मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर धारा 289 व 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की