सोते समय महिला का हाथ पकड़ना युवक को पड़ा भारी गवानी पड़ी जान
मामला झांसी यूनिवर्सिटी का है यूनिवर्सिटी के गार्डों पर भी मारपीट करने का लगा आरोप
TIMES7NEWS – झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई बुधवार रात युवक ने सो रही महिला का हाथ पकड़ लिया और गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे रस्सी से ट्रैक्टर के पहिए में बांध दिया,बाद में यूनिवर्सिटी के गार्डों ने भी उसे बुरी तरह से पीटा।
गुरुवार सुबह 5:50 बजे युवक ने दम तोड़ दिया इसके बाद पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया हालांकि, पुलिस के अनुसार युवक चोरी की नीयत से आया था, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पन्ना निवासी दो बहनें अपने पतियों के साथ बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में ग्राउंड की चहारदीवारी बना रही थी ,वे ग्राउंड पर ही झोपड़ी बनाकर रह रहीं थी एक बहन ने बताया कि बुधवार रात मैं पति के साथ झोपड़ी के बाहर चबूतरे पर सो रही थी तभी रात 2 बजे एक युवक आया वह नशे की हालत में था आते ही वो मेरा हाथ पकड़ कर खींचने लगा मैंने तुरंत पति को जगाया, तो वह भागने लगा पति ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और ले आया। तब तक आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी, इसके बाद उसे रस्सी से ट्रैक्टर के पहिए में बांध दिया।
महिला का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के बाद हम लोग यूनिवर्सिटी के गार्डों के पास गए और उनको पूरे मामले की जानकारी दी, तब गार्ड आ गए और उन्होंने भी उसे पीट दिया गार्डों ने कहा कि इसे सुबह पुलिस के पास ले जाना।
गुरुवार सुबह 5 बजे एक गार्ड आया, उसने भी उसे मारा-पीटा इसके बाद सुबह 5:50 बजे युवक की मौत हो गई तब हम लोग घबरा गए और गार्डों के पास गए तब गार्डों ने हम लोगों को यूनिवर्सिटी चौकी में भेज दिया वहां से पुलिस को लेकर मौके पर आए और पुलिस हमारे परिवार के 7 लोगों को पकड़कर थाने ले गई।
दोनों बहनों के अनुसार , युवक कौन है, कहां का रहने वाला है, हम लोग कुछ नहीं जानते हैं हमने तो पहली बार ही उसे देखा है,पुलिस ने गार्ड राम किशोर की तहरीर पर भगवान दास, नेता, हीरालाल और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया इसके बाद 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ में जुटी हैं।