TIMES 7 NEWS – केंद्र सरकार (Central Government) के ‘मेरा राशन मेरा अधिकार’ कार्यक्रम के तहत अब तक 13000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. केंद्र सरकार ने बीते 5 अगस्त को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राशन कार्ड (Ration Card) जारी करने के लिए साझा पंजीकरण सुविधा (Registration Facility) की शुरुआत की थी.
इस सामान्य पंजीकरण सुविधा का परिणाम उत्साहजनक है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद से केवल 25 दिनों में ही लगभग 13,000 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों, निराश्रितों, प्रवासियों और अन्य पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाना है.
डीएफपीडी सचिव सुधांशु पांडे ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सामान्य पंजीकरण सुविधा का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पात्र लाभार्थियों की जल्द से जल्द पहचान करना है. साथ ही ऐसे लोगों को राशन कार्ड जारी करने में मदद करना, ताकि वे एनएफएसए के तहत पात्रता का लाभ उठा सकें.
राशन कार्ड बनाने को लेकर नई सुविधा
पांडे के मुताबिक, ‘इस कार्यक्रम में 12 और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों यानी चंडीगढ़, डी एंड डी डी एंड एन, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पुडुचेरी, सिक्किम और उत्तर प्रदेश के साथ सामान्य पंजीकरण सुविधा के कवरेज का विस्तार करने के लिए एक बैठक बुलाई गई थी.
इस बैठक में इन राज्यों में सामान्य पंजीकरण सुविधा के आगे रोल आउट के लिए तैयारियों की भी समीक्षा की गई. सभी भाग लेने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इस सुविधा के बोर्ड में आने की इच्छा दिखाई है, ताकि इससे उन्हें एनएफएसए के तहत शामिल किए जाने के लिए संभावित लाभार्थियों का ताजा डेटा प्राप्त करने में मदद मिल सके.’