बजरंग चौराहे के पंडाल में रिद्धि सिद्धि संग विराजे विघ्नहर्ता श्री गणपति महाराज
बजरंग चौराहे के पंडाल में रिद्धि सिद्धि संग विराजे विघ्नहर्ता श्री गणपति महाराज
श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति ओर से समाज की सुख समृद्धि व शांति के लिए नौ दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का किया गया भव्य आयोजन
गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन महाआरती के पश्चात बड़े धूमधाम से केक काट मनाया गया राधा अष्टमी पर्व
TIMES7NEWS : कानपुर दक्षिण यशोदा नगर बजरंग चौराहा पेट्रोल पाईप लाईन पर श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में श्री गणेश महोत्सव का बारहवां भव्य आयोजन किया, प्रथम दिन सुबह मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश जी महाराज का विधि विधान से पूजन किया गया और शाम को महाआरती के पश्चात श्री संकट मोचन भगवान का सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिदिन सुबह श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना सहस्त्र अर्चन और शाम महाआरती के पश्चात धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं आज पांचवे दिन शाम भगवान श्री गणेश की महाआरती एवं श्री राधा अष्टमी पर्व पर कन्या रूपी मां राधा रानी द्वारा केक काट कर राधा अष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया तत्यपश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीला धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया श्री गणेश महोत्सव में प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहते।
इस आयोजन में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष गोपाल तिवारी,महामंत्री सुशील निगम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शेखर पोरवाल, प्रबंधक राजीव दीक्षित, सह कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा, संगठन मंत्री दयाराम विश्वकर्मा, आचार्य शिवम तिवारी , शिरीष शुक्ला, मंत्री पिंटू रावत, विशिष्ठ सहयोगी राहुल दीक्षित, ब्रजराज सिंह राजावत, आशुतोष मिश्रा, सुभाष दीक्षित, अरुण मिश्रा , आशू तिवारी एवं अशीष तिवारी मौजूद रहे।