श्रीमान पुलिस आयुक्त कानपुर नगर कमिश्नरेट द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में घाटमपुर पुलिस सोच से भी आगे
श्रीमान पुलिस आयुक्त कानपुर नगर कमिश्नरेट द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में घाटमपुर पुलिस सोच से भी आगे
आठ दिन बाद होने वाली घटना का खुलासा कर घाटमपुर पुलिस ने किया चमत्कार
पूरे देश की पुलिस को घामपुर पुलिस से लेना चाहिए सबक
TIMES7NEWS : कानपुर 19 जुलाई को घाटमपुर कोतवाली की महान पुलिस टीम ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसके आगे बड़े बड़े बाबाओं के चमत्कार भी फीके पड़ जाएं, घाटमपुर पुलिस ने एक ऐसी चोरी का खुलासा ही नहीं किया,, बल्कि चोरी का सामान बरामद किया, चोरों को जेल भी भेज दिया, जो आगामी 27 जुलाई को होनी है, मतलब चोरी अभी हुई नही चोर भी जेल में, चुराया गया माल भी बरामद, चोरी का माल बेचकर चोरों को जो पैसे मिले वो भी बरामद। घाटमपुर पुलिस की माने तो जो घटना अभी हुई नही उसका सिलसिलेवार पूरा विवरण अपने प्रेस नोट में घाटमपुर पुलिस द्वारा लिखा गया। इतना ही नहीं घाटमपुर पुलिस द्वारा किए गए इस चमत्कार की प्रशंसा पूरे घाटमपुर में हो रही हैं ऐसा घाटमपुर पुलिस का कहना है।
घाटमपुर पुलिस द्वारा किए गए अलौकिक कारनामे में एक और शख्स का बहुत अहम रोल है, जिसे घाटमपुर की पुलिस ने मुखबिर का नाम दिया अब जिस पुलिस के पास ऐसे अलौकिक मुखबिर होंगे तो वो महान काम करेगी ही भारत देश के हर थाने के पास अगर एक ऐसा मुखबिर हो तो भारतीय पुलिस का स्थान विश्व में पहले नबर पर आ जाए।