चारा कतर रही महिला का शॉल फंसा इंजन के पहिए में,महिला की हुई दर्दनाक मौत
सजेती थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
(विपुल सिंह) – TIMES7NEWS : कानपुर/ घाटमपुर सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमंगदपुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें चारा कतर रही महिला का शॉल इंजन के पहिए में फंस गया और महिला इंजन के पहिए की चपेट में आ गई और महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जिसकी परिजनों ने पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार धरमंगदपुर गांव निवासी सौरभ सचान खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बुधवार सुबह सौरभ सचान की पत्नी विदोतमा घर में पले पशुओं के लिए इंजन से संचालित चारा मशीन में चारा कतर रही थी। चारा कतरने के बाद महिला इंजन बंद करने के लिए इंजन के पास पहुंची इंजन बंद करते समय अचानक महिला का शॉल इंजन के पहिए में फस गया। जिससे महिला की गर्दन इंजन के पहिए में फंसने के कारण खींचकर अलग हो गई। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शोर सुनकर परिजन बाहर आए और इंजन बंद किया पर जब तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।