शतवर्षीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का खराब स्वास्थ्य के चलते निधन
बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली
शतवर्षीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का खराब स्वास्थ्य के चलते निधन
बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली
TIMES7NEWS – गुजरात अहमदाबाद लोकप्रिय श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का बीमारी के चलते आज शुक्रवार को निधन हो गया उन्हें बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनके भर्ती होने की खबर मिलते ही दोपहर के समय प्रधानमंत्री जी उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गए और करीब डेढ़ घंटे तक उनके साथ रहे, उसके बाद अस्पताल के स्टाफ से उनकी हालत स्थिर होने की जानकारी सार्वजनिक की गई लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ी और आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
खबर मिलते ही प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट के माध्यम से मां को श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने लिखा शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम।
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी मां को कांधा दिया, मां हीराबेन प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती थी आज गांधीनगर के श्मशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई।
माननीय प्रधानमंत्री जी को सदा के लिए मां की विदाई पर जो वेदना मिली प्रभु उन्हें उसे सहने की शक्ति प्रदान करें।
दुख के इस अवसर पर TIMES7NEWS अपनी पूरी टीम के साथ प्रधानमंत्री जी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है।