TIMES 7 NEWS – स्टॉक ट्रेडर और निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया, । मिडास टच वाले इस अनुभवी निवेशक को “भारत का वारेन बफे” करार दिया गया था।
फोर्ब्स के रीयल-टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, झुनझुनवाला को टॉप 500 सबसे अमीर अरबपतियों में स्थान दिया गया है, जिनकी कुल संपत्ति $5.5 बिलियन है। इसने उन्हें भारत का 36वां सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया। अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 29 जुलाई, 2022 तक जून तिमाही में 56 प्रतिशत या 11000 करोड़ रुपये सालाना (YoY) से बढ़कर 30,680.8 करोड़ रुपये हो गया।
एक सक्रिय निवेशक होने के अलावा, झुनझुनवाला एप्टेक लिमिटेड और हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष थे। लिमिटेड और प्राइम फोकस लिमिटेड, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services), बिलकेयर लिमिटेड, प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्रोवोग इंडिया (Provogue India Limited) लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड, इनोवासिंथ टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, मिड डे मल्टीमीडिया लिमिटेड, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, वाइसराय होटल लिमिटेड और टॉप्स सिक्योरिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में भी शामिल थे।
एक आयकर अधिकारी के घर जन्मे, झुनझुनवाला ने कॉलेज में रहते हुए स्टॉक ट्रेडिंग शुरू की। बिग बुल की निवेश यात्रा 1985 में महज 100 डॉलर के साथ शुरू हुई जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स सिर्फ 150 पर था। अपने पिता द्वारा अपने दोस्तों के साथ इस पर चर्चा करने के बाद उन्हें शेयर बाजार में दिलचस्पी हुई। झुनझुनवाला का सबसे लाभदायक निवेश टाइटन है, जो टाटा की ज्वैलरी कंपनी है।