शहर में लूटपाट की घटनाएं नहीं हो रही कम
16 मई बैटरी रिक्शा चालक को मरणासन्न कर लुटेरे लूट ले गए रिक्शा
शहर में लूटपाट की घटनाएं नहीं हो रही कम
16 मई बैटरी रिक्शा चालक को मरणासन्न कर लुटेरे लूट ले गए रिक्शा
बिठूर पुलिस ने 4 दिन में ही पांचों अभियुक्त किए गिरफ्तार पांचों की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच चिंता का विषय
(विपुल सिंह)TIMES7NEWS : कानपुर थाना बिठूर पुलिस ने पांच नवयुवक बदमाशों को ब्लूवर्ड के पास से गिरफ्तार कर महज चार दिनों में एक बड़ी घटना का खुलासा किया है,इन नवयुवकों ने बीती 16 माई को आई आई टी गेट के पास ई रिक्शा चालक के हाथ पैर बांध, बंदी बना मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया और उसका ई रिक्शा मोबाइल फोन व 3300 रुपए छीनकर फरार हो गए, जिसके विषय में रावतपुर निवासी राजेश झा पुत्र नित्यानंद ने 22 मई को बिठूर थाने जाकर पुलिस को आप बीती सुनाई और लिखित तहरीर दी, बिठूर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। फिर उनकी तलास में जुट गई,
शनिवार को मुखविर खास की सूचना पर बिठूर थाना पुलिस ने ब्लूवर्ड तिराहे के पास से पांच अभियुक्तों को धर दबोचा और उनके पास से छीने गए मोबाइल फोन व ई रिक्शा के कटे हुए पार्ट्स बरामद कर लिए।
पकड़े गए पांचों अभियुक्तों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास।
1- राम जी दुबे उर्फ पण्डित पुत्र भईया जी उर्फ चंद्रशेखर निवासी गडरियन पुरवा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष,पर थाना बिठूर में तीन व शिराजपुर में दो गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।2- शशांक उर्फ छोटू पुत्र शुशील कुमार निवासी ग्राम कैलाई थाना शिवली कानपुर देहात उम्र 22 वर्ष,पर तीन थाना बिठूर व एक थाना शिराजपुर में मामला दर्ज है।3- अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुत्र राघवेंद्र सिंह निवासी ग्राम सकरेज थाना शिरजपुर कानपुर नगर उम्र लगभग 26 वर्ष,पर थाना बिठूर में तीन मुकदमे दर्ज हैं।4- अंकुश दुबे पुत्र महेशचंद्र निवासी ग्राम सकरेज थाना शिराजपुर उम्र 20 वर्ष,पर थाना बिठूर में तीन मुकदमे दर्ज हैं।5- सुभाष कटियार पुत्र सभाजीत निवासी ग्राम नारामऊ थाना बिठूर कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष, पर थाना बिठूर में तीन गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पांचों के पास से पुलिस ने ई रिक्शा के कटे हुए पार्ट्स,एक मोबाइल व एक मोबाइल सैमसंग का बरामद कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम– थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, वा0उ0नि0 देवी शरण सिंह, उप निरीक्षक धन सिंह,सतेंद्र सिंह रावत, हे0का0ब्रजमोहन,का0 विपिन कुमार,आशीष कुमार, स्वाट टीम पश्चिम एसआई शिवप्रताप सिंह, हे0का0 सैय्यद मो0 इमरान,हरिओम, का0 अवधेश,धर्मेंद्र,परशुराम, संजय,मुन्ना,सतनाम आदि सामिल रहे।
पिछले कुछ वर्षो से नाबालिक बच्चों व नवयुवकों के अपराधिक ग्राफ बढ़ते नजर आ रहे,जो लूट,चैन स्नेचिंग,मोबाइल लूट,एवं दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं,बहुत चिंता का विषय है, कि जिन्हे समाज और अपने भविष्य की जरा भी परवाह नहीं है,और वो अपने माता पिता की मर्यादा कोभी तार तार कर रहे हैं,और अपने भविष्य को अंधकार की ओर अग्रसित करते नजर आ रहे हैं।