शातिर चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगा चोरी की वारदात को घंटो दिया अंजाम
चांदी , सोना और नगदी सहित लाखो का माल कर दिया पर

चांदी , सोना और नगदी सहित लाखो का माल कर दिया पर
सीसीटीवी फुटेज में चेहरे पर कपड़ा लपेटे चोर हुए कैद
TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर चौकी अंतर्गत बीती 16 /17 रात चोरों ने देवकी नगर स्थित गुल पैलेस में पीछे से दीवाल में सेंध लगाकर अंदर दाखिल हुए।दुकान में रखखी तिजोरी को भी तोड़ने प्रयास किया लेकिन असफल होने पर सोना, चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए।जब सुबह सर्राफ विजय वर्मा ने दुकान खोली तो देख कर दंग रह गए।और फिर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी जिसमें चोर चेहरे में कपड़ा लपेटे हुए था, जिससे उसकी पहचान करना पुलिस के लिए बहुत टेढ़ी खीर नजर आ रही है।अभी कुछ माह पहले भी थाने से चन्द कदम की दूरी पुलिस चौकी बाजार में ज्वैलर्स दुकान का सामान बैग में पैक कर बैग रख बाथरूम करने गया और चोर बैग लेकर रफूचक्कर हो गया था।
सर्राफ गुल ज्वैल पैलेस व सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बीती रात लगभग डेढ़ से तीन बजे के करीब चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया,और 1/2kg चांदी,20g.सोना और काउंटर की दराज में रक्खे 16 हजार रूपए चुरा ले गए।
नौबस्ता पुलिस की माने तो पीड़ित तहरीर दे दी है लेकिन उसमे चोरी हुए सामन का कोई जिक्र नहीं किया गया है,सर्राफ ने दुकान में सामन चेक करने के बाद में बताने को कहा है। दराज में रक्खे 16 हजार रूपए नगदी के विषय में जिक्र किया गया है।
गजब की बात यह है कि लगभग दो घंटे चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे लेकिन गास्ती पुलिस सोती रही।