शादी खुशियां मना नहीं पाया परिवार पूरे घर में मच गया मौत तांडव
मैनपुरी के गोकुलपुरा में भाई की क्रूरता ने पूरे घर में खून की नदिया बहा डाली
शादी खुशियां मना नहीं पाया परिवार पूरे घर में मच गया मौत तांडव
मैनपुरी के गोकुलपुरा में भाई की क्रूरता ने पूरे घर में खून की नदिया बहा डाली
पांच कि नृशंस हत्या और दो को घायल कर हत्यारे ने कर ली आत्महत्या
TIMES7NEWS : उत्तर प्रदेश – के मैनपुरी थाना किशनी क्षेत्र अंतर्गत बीते शनिवार गोकुलपुर कुसमरा में ढोलक की थाप और मंगल गीतों के बाद हुआ भीषण रक्तपात, परिवार अभी शादी की खुशियां मना भी नही पाया की पूरे घर में मातम छा गया,नए दंपत्ति के हाथों की मेंहदी और महावर लगी ही थी कि जीवन का अन्त हो गया,बड़े भाई शिववीर ने ऐसा रक्तपात मचाया की घर के आंगन से लेकर कोई ऐसी जगह नहीं बची जहां खून और लाशें बिखरी न पड़ी हो।
जैसे ही ग्रामीणों को इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिली लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और घर में पड़ी लाशें और खून देख सबके दिल दहल उठे, परिजनों में कोहराम मच गया।
हत्यारे शिववीर ने घटना को अंजाम देने के लिए चारा काटने वाली मशीन में लगी ब्लेट से बांका बनवाया और फिर शिववीर यादव ने उसी बांके से भुल्लन यादव,सोनू ,और उसकी पत्नी सोनी, बहनोई सौरभ दोस्त दीपक जो फिरोजाबाद से शादी समारोह में आया था पांचों को बेरहमी से काट डाला और अपनी पत्नी डाली व मामी पर भी वार कर घायल कर दिया, फिर घर के बाहर जाकर तमंचे से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स फोरेंसिक टीम पहुंच गई और सभी शवों को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घायल पत्नी डाली और मामी सुषमा को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
लोगों के अनुसार शिववीर यादव सनकी दिमाग का था जो जरा जरा सी बातों को लेकर आपा खो बैठता था और वो अपने व्यवसाय को लेकर परेशान रहता था कई धंधे किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली,नोएडा में प्राइवेट काम करता था,अपने सगे भाई सोनू की शादी में आया था।