सेवा भाव गरीब जनकल्याण संस्था द्वारा घंटाघर के एक्सप्रेस रोड पर किया गया खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन

सेवा भाव गरीब जनकल्याण संस्था द्वारा घंटाघर के एक्सप्रेस रोड पर किया गया खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन

TIMES7NEWS – कानपुर शहर के घंटाघर क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस रोड पर आज सेवा भाव गरीब जनकल्याण संस्था की ओर से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें रैन बसेरों में रहने वाले, आते – जाते राहगीरों एवं आस – पास के दुकानदारों ने गरम गरम खिचड़ी का आनंद लिया, जैसा कि प्रत्येक वर्ष के आगमन की शुरुवात होते ही सामाजिक व सोशल प्रवृति के लोग गरीब, बेसहारों को भोजन करा नए वर्ष का स्वागत करते हैं वहीं सेवा भाव गरीब जनकल्याण संस्था की टीम ने भी आज घंटाघर के एक्सप्रेस रोड पर खिचड़ी वितरण कर अपनी सेवा दी।
इस आयोजन में विकास राठौर,आकाश बजाज, करन गुप्ता, कैलाश शुक्ला, मयंक पासी, सुमित सैनी, गौरव जयसवाल, सुरेश कश्यप, हिमांशु राजपूत, राजीव कुमार पाण्डेय, बाबू कुरैशी, अश्वनी उर्फ एपी एवं सेवा भाव गरीब जनकल्याण संस्था की समस्त टीम ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।