सेन पश्चिम पारा के कसिगवां में सनसनीखेज वारदात दो युवकों की निर्मम हत्या कर शव किए आग के हवाले
संपत्ति के लालच में मौसेरे भाइयों की हत्या कर फूंक दिए शव
मंगलवार की रात सेन पश्चिम पारा के कसिगवां में एक घर में आग की लपटें उठती देख मंचा हड़कंप
TIMES7NEWS – कानपुर साउथ सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसिगवां में मंगलवार की बीती रात एक घर में आग की लपटें उठती देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते वहां आस पास के लोगों का भारी जमावड़ा लग गया ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाई और जब घर के अन्दर जाकर देखा तो होश उड़ घर मे दो व्यक्तियों की जली हुई लाश पड़ी हुई थी एक चारपाई के ऊपर और एक चारपाई के नीचे जिसकी लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी सूचना मिलते ही आनन फानन में अपर पुलिस आयुक्त हरिशचंद्र सहित सेन पश्चिम पारा पुलिस और कई थानों की भारी मात्रा में पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई
मिली जानकारी के अनुसार कसिगवां निवासी प्रेम उर्फ बबलू के परिवार में पत्नी गौरा के अलावा तीन बेटे व दो बेटियां रहती थी गांव में ही घर से लगभग 150 मीटर दूरी पर उनके साढू का बेटा सुनील उर्फ बबलू अकेले रहता था उसके पिता की 22 वर्ष पहले और मां की छः वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी हैं प्रेम ने बताया कि सुनील गैस सिलेंडर डिलेवरी का काम करता था व 20 वर्षीय राज उर्फ छोटू ऑटो बाईक रिपेयरिंग का काम करता था, मृतक सुनील की राज से अच्छी खासी पटती थी इसलिए सुनील ने राज को मंगलवार की रात नीद न आने की वजह से अपने पास बुला लिया था लेकिन क्या पता की दुश्मनों ने पहले ही दोनो को ठिकाने लगाने का पूरा इंतजाम कर रखा था, फिलहाल पुलिस ने सुनील और राज की हत्या के आरोपी चचेरे भाई विनोद और उसके साथी कल्याण सिंह को हिरासत में ले लिया।
घटना से जुड़े कुछ बिंदु सामने आए
सुनील और राज जिस कमरे में सोए थे उस कमरे में लोहे का दरवाजा लगा हुआ था जो खुला था जिससे कोई भी अन्दर बाहर आसानी से आ जा सकता था।
पुलिस और फोरेंसिक टीम को कमरे में एक कांच की बोतल पड़ी मिली जिसमे पेट्रोल की बू आ रही थी जिससे यह प्रतीत होता है कि आग पेट्रोल डाल कर लगाई गई थी।
पुलिस को घटना स्थल पर दो जली हुई बाईकें मिली जो अक्सर किनारे खड़ी रहती थी और हादसे के वक्त दोनो गेट के सामने मिली।
दोनो के मोबाइल फोन पुलिस को नहीं मिले और यह भी पता चला है कि ताऊ ने करोड़ों की जमीन कब्जिया रखी थी।
सुनील के ताऊ ने दो बीघा जमीन कब्जिया ली थी जिसकी कीमत करोड़ों की थी जहां पर जमीन थी वहां से रिंग रोड निकल रहा था इसलिए उसकी कीमत करोड़ों में पहुंच गई थी।
राज की मौत तो बेवजह हो गई क्योंकि हत्यारों ने मौत का षड्यंत्र केवल सुनील के लिए रचा था लेकिन उस दिन राज साथ में था अगर राज को छोड़ देते तो पूरा राज ही खुल जाता इसलिए हत्यारों ने दोनो को मार कर जला दिया कि जिससे लोग इसे हादसा समझ भूल जाएं।
अपर पुलिस आयुक्त हरिशचंद्र द्वारा दी गई घटना के संबन्ध में जानकारी
आजकल पता नही क्यों लोग धन संपत्ति के लिए अपने अपनो की ही जान के दुश्मन बन बैठे हैं और एक दूसरे की निर्दयता से जान भी ले लेते है।