सेल टैक्स विभाग टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दरमियान हुआ ह्रदय विदारक सड़क हादसा
महाराजपुर में सेल टैक्स कर्मियों द्वारा ट्रक का पीछा करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवारों को मारी जोरदार टक्कर एक की हुई दर्दनाक मौत दूसरा बुरी तरह घायल
सेल टैक्स विभाग टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दरमियान हुआ ह्रदय विदारक सड़क हादसा
महाराजपुर में सेल टैक्स कर्मियों द्वारा ट्रक का पीछा करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवारों को मारी जोरदार टक्कर एक की हुई दर्दनाक मौत दूसरा बुरी तरह घायल
TIMES7NEWS – कानपुर : महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवामीर स्थित एमजीए कॉलेज के पास अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, ट्रक की चपेट में आकर एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना स्थल पर देखते ही देखते राहगीरों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई,जिन्हे देखते ही सेल टैक्स विभाग की टीम रफू चक्कर हो गई।
मौजूदा लोगों के अनुसार सेल टैक्स विभाग द्वारा टैक्स वसूली के लिए आती जाती गाड़ियों को चेक कर रहे थे उसी समय एक ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे थे तो उसने ट्रक नही रोका जिसपर सेल टैक्स कर्मियों ने उसका पीछा किया तभी ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से भागने के चक्कर में बाईक सवारों को टक्कर मार दी।
और ये भी जानकारी मिली कि अक्सर सेल टैक्स द्वारा वसूली अभियान चलाया जाता हैं और कर्मियों द्वारा गाड़ियों को रोकने के लिए दौड़ाया जाता हैं और इनसे बचने के चक्कर में अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते है। पिछले एक सप्ताह में ये पांचवी घटना है।